दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार रात को कई इलाकों में झमाझम बारिश ने पारे के तेवर कम कर दिए हैं. वैसे मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा के कई इलकों में सोमवार और मंगलवार को बारिश होगी. पहाड़ी इलाकों में मसलन हिमाचल में इस दौरान बर्फबारी और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. 29 मई को हिमाचल में निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. यहां हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.
ये भी पढ़े:दर्द में हैं साक्षी मलिक...! पुलिस हिरासत में पहलवान बोली- हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ
जम्मू-कश्मीर में तापमान में गिरावट
उधर जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रविवार को मौसम खुला रहने के बावजूद दिन के तापमान में सामान्य से 3-5 डिग्री तक गिरावट जारी रही. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 29 से 31 मई तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.