गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-NCR के लोगों के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी राहत देने वाली है. IMD ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-NCR सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है. अनुमान जताया गया है कि बिजली और तेज हवाओं के चलने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में मौसम बदलने की अहम वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को बताया गया जो फिलहाल जम्मू-कश्मीर के ऊपर केंद्रित है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक INSAT 3D सेटेलाइट की रिसेन्ट फोटोज में जम्मू कश्मीर के ऊपर हर तरफ घने बादल दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटे में ही ये बादल उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में पहुंचेंगे. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार की मानें तो बुधवार से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कुछ राज्यों में लोगों को दो से तीन दिन तक हीटवेव से राहत मिल सकती है.
Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या