दिल्ली में सुबह-शाम के समय हल्की गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है लेकिन दिन में पड़ रही तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है. गुरुवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही और राजधानी का AQI 200 के पार रिकॉर्ड किया गया.
सीजन का ये तीसरा दिन था जब दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है लेकिन बारिश का कोई प्रेडिक्शन नहीं है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में वहां भी ठंड दस्तक देगी. वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में भी बारिश की बात नहीं की गई है.
बात अगर बिहार की करें तो यहां भी मौसम ड्राई बना रहेगा और बारिश का अनुमान नहीं है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश की भविष्वाणी की गई है. जम्मू कश्मीर में जारी बर्फबारी का असर थोड़े ही दिनों में मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. पंजाब में भी मौसम बदलने लगा है और सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है.
ये भी देखें: दिल्ली में सांसों पर पहरा! कई इलाकों में AQI 200 पार, बेहद खतरनाक हैं ये 6 दिन