उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और गुजरात समेत देश के अधिकांश भागों में जमकर बारिश हो रही है.. गुजरात के जूनागढ़ में तो पिछले 24 घंटे के दौरान 398 मिमी बारिश हुई है और हसनापुर बांध ओवरफ्लो हो गया है. मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक 5 जुलाई तक हल्की से लेकर मध्यम और भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़े:दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट, जानिए अपने राज्य का हाल
गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी भाग में भारी बारिश हो रही है.महाराष्ट्र, गोवा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है और अगले तीन-चार दिन झमाझम बारिश की संभावना है. आईएमडी ने गोवा में भी चार जुलाई तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.