Weather News: राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) समेत देशभर के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गाजियाबाद (Noida, Ghaziabad) में गुरुवार सुबह-सुबह जमकर बारिश हुई.
बारिश के बाद मौसम तो सुहावना हुआ है, लेकिन कई सड़कों पर जलजमाव (Water logging) देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 8 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं बारिश के बाद गुजरात के नडियाद (Nadiad of Gujarat) के श्रेयस सिनेमा के पास बने अंडरपास में पानी भर गया, जिसके कारण एक गाड़ी पानी में फंस गई. गाड़ी में 4 लोग सवार थे. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को बाहर निकाला. चारों व्यक्ति सुरक्षित हैं.