Rain in Delhi-NCR: सोमवार सुबह दिल्ली-NCR में हुई बारिश (delhi weather update) से लोगों को गर्मी से राहत मिली. चक्रवात बिपरजॉय के असर के चलते दिल्ली-NCR के तापमान (delhi rain news imd) में भी गिरावट दर्ज की गई. इस बीच अच्छी ख़बर ये है कि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक मौसम सुहावना रहने के साथ ही फुहारें पड़ने का अनुमान जताया है. IMD ने दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भी गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.