यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. पिछले हफ्ते 207.49 मीटर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर यमुना नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया था. जिसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी.
एक बार फिर धीमी बारिश के कारण सोमवार को नदी के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने की संभावना जताई है.
आपको बता दें कि यमुना का जलस्तर 12 जुलाई को 208 मीटर के पार पहुंच गया था. जिसकी वजह से यमुना के पास वाले इलाकों से लोगों को रेस्क्यू किया गया था और इन सब परिस्थितियों के बाद एक बार फिर यमुना का जलस्तर अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर बह रहा है.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने लाल किले के पीछे की सड़क साफ कर दी है.और ये जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी.
दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहत एवं बचाव प्रयासों में सहयोग के लिए पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, थल सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF), सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा अन्य सभी अधिकारियों का आभार भी जताया है.
ये भी देखें: बाढ़ से बेहाल दिल्ली-NCR में 17 से 22 जुलाई तक फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट