Morning News Brief: दिल्ली में झमाझम बारिश, ICC ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Updated : Mar 20, 2023 07:52
|
Editorji News Desk

1. राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर बोला रूस

अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट  (International Criminal Court) यानी ICC ने यूक्रेन (ukraine) पर हमले को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इस पर रूस की प्रतिक्रिया आई है. रूस के प्रवक्ता ने कहा है कि ये राष्ट्रपति पुतिन का अपमान है और अस्वीकार्य है, आईसीसी के फैसले का कानूनी रूप से कोई महत्व नहीं है. 

2. नोटिस देने पहुंची दिल्ली पुलिस को राहुल ने घंटों कराया इंतजार

दिल्ली पुलिस (delhi police) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जनवरी में श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाषण में यौन उत्पीड़न के मामले का जिक्र किया था जिसको लेकर नोटिस जारी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक नोटिस देने गई दिल्ली पुलिस को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घंटों इंतजार कराया.

3.  PM Modi आज ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) आज नई दिल्ली में 'ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे. इस वैश्विक सम्मेलन में 100 से अधिक देशों की भागीदारी होने की संभावना है. इस अवसर पर पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (आईवाईएम)-2023 पर एक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे

ICC ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, रूस ने उड़ाया मजाक, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले..

4. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बनेंगे PM- अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. शुक्रवार को अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 2024 में भी सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे.

5. महाराष्ट्र में अंधविश्वास के लिए कोई जगह नहीं- कांग्रेस 

मुंबई में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार से पहले कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर मुंबई में धीरेंद्र शास्त्री के प्रोग्राम की अनुमति न देने का आग्रह किया है.

6. दिल्ली समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली 9delhi) समेत कई राज्यों में शुक्रवार रात से हल्की बारिश हो रही है. यूपी में झांसी समेत कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक देश के अधिकतर भागों में हल्की बारिश (rain) के साथ आंधी और ओलावृष्टि के आसार हैं.

7. शरीयत कानून में महिलाओं को संपत्ति कम करने का मामला

 मुस्लिम महिलाओं को पैतृक संपत्ति (Supreme Court On Muslim Property) में पुरुषों की तुलना में आधा हिस्सा देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. बुशरा अली नाम की महिला ने केरल हाई कोर्ट से राहत न मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी कर दिया है.

8. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बैन हटने के बाद फेसबुक पर वापस लौटे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) प्रतिबंध हटाए जाने के बाद फेसबुक पर वापस लौट आए हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को पहला फेसबुक पोस्ट किया, "आई एम बैक"। दरअसल, छह जनवरी, 2021 को हुए कैपिटल हिल दंगे पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर मेटा ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया था.

9. मुश्किल पिच पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

भारत (India) ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया (Australia)को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई थी. जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने लय में वापसी की और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेला

10. सलमान खान को पांच साल से मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Bisnoi) एक फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में जेल से एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू की वजह से वह चर्चा में आ गया है। इस साक्षात्कार में उसने बहुत सी बातें बताई हैं। साथ ही उसने सलमान खान (salman khan) को एक बार फिर धमकी भी दी है। समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने खुलेआम यह कबूल किया है कि वह सलमान खान को पिछले चार-पांच वर्षों से मारना चाहता है.

ICCMorning News BriefPutin

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?