देशभर में मानसून की एंट्री के बाद से मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक बारिश से बेहाल है. यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी भूस्खलन की वजह से प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की माने तो देशभर के कुछ राज्यों में अगले एक हफ्ते तक सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़े:महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस में लगी भीषण आग, 25 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी पिछले 10 दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. झमाझम बारिश की वजह से सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया है. जिसके चलते लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में शनिवार 1 जुलाई को बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना है. यहां 1 जुलाई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के 21 इलाकों में आंधी तूफान से साथ बारिश के आसार है. जिसकी वजह से आईएमडी ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.