Weather Update: उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भारी बारिश (rain) ने तबाही मचाई. बीते दो दिन में बारिश से संबंधित घटनाओं में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले दो दिनों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन (floods and landslides) से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि पंजाब और हरियाणा में नौ, राजस्थान में सात और उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई.
राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और NDRF की कई टीम को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की 14 टीम पंजाब में काम कर रही हैं, जबकि एक दर्जन टीम हिमाचल प्रदेश, आठ उत्तराखंड और पांच हरियाणा में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal Prades Flood: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तोड़ा पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड, अब तक 54 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से स्थिति के बारे में बात की और उन्हें केंद्र सरकार से हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया है. उत्तर भारत में, दिल्ली में यमुना सहित कई नदियां उफान पर हैं. क्षेत्र में कई सड़कें और आवासीय इलाके घुटने तक पानी में डूब गए हैं. कई जगहों पर सैलाब में वाहन बहते नजर आए.