राजस्थान (Rajasthan) में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से सात लोगों की मौत की खबर है. वहीं हिमाचल (Himachal) के कुल्लू और शिमला (Shimla) में भी बादल फटने के चलते पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और लैंडस्लाइड से हादसे की ख़बरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रहे भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है. मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी देखें । Edible Oil Price: मोदी सरकार ने खाद्य तेल निर्माता कंपनियों को लगाई फटकार, अब 10 रुपये होगा सस्ता
उधर, महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, पुणे, बीड, लातुर, जालना और परभणी समेत कई अन्य क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि रत्नागिरी और रायगढ़ रेड अलर्ट पर हैं. राज्य में आपात स्थितियों से निपटने के लिए NDRF की 17 टीमों को तैनात किया गया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं.
मौसम विभाग की मानें तो देश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 47% अधिक बारिश दर्ज की गई जो कि इस सीजन की एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश है.