Kachchatheevu: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कच्चातीवु द्वीप का मुद्दा उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने इसे पीएम मोदी का ‘अत्यंत गैरजिम्मेदाराना’ कदम बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि इससे श्रीलंका के साथ भारत के रिश्ते बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया. इसके साथ ही कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या मोदी और उनके सहयोगी श्रीलंका के साथ इतना बड़ा विवाद पैदा करने के लिए माफी मांगेंगे.
रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा कर इस बात का जिक्र किया कि रविवार शाम हुए शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘कच्चातिवु मुद्दे को याद करें, जिसे चुनाव प्रचार के दौरान 'एक तिहाई' प्रधानमंत्री ने गढ़ा था और तमिलनाडु में भाजपा के लिए समर्थन हासिल करने के मकसद से उनके सहयोगियों ने इसे उठाया था.’
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दावा किया था कि अतीत में प्रधानमंत्री रहे कांग्रेस के नेताओं ने कच्चातीवु द्वीप के प्रति उदासीनता दिखाई और कानूनी नजरिए के विपरीत होने के बावजूद भारतीय मछुआरों के अधिकारों को छीन लिया.
जयशंकर की इस टिप्पणी से पहले मोदी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि नए तथ्यों से पता चला है कि कांग्रेस ने कच्चातीवु द्वीप को ‘संवेदनहीन तरीके से’ श्रीलंका को सौंप दिया था.
इसे भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: रियासी में भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा है तलाशी अभियान