Google Maps: राज भगत पलानीचामी नाम के शख्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे गूगल मैप्स (Google Maps) ने उनके पिता के चोरी हुए बैग और फोन को ढूंढने में उसकी मदद की. नागरकोइल-काचेगुडा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे राज के पिता ने चोरी की जानकारी देने के लिए एक दोस्त के फोन से उन्हें फोन किया. राज ने कहा कि वह भाग्यशाली थे कि चोर ने फोन बंद नहीं किया और लोकेशन शेयरिंग चालू थी. उन्होंने नागरकोइल में एक बस स्टैंड पर चोर का पता लगाने के लिए इस सुविधा का उपयोग किया. चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है और चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
राज भगत ने कहा कि उनके पिता आधी रात को तिरुचि जाने के लिए नागरकोइल में नागरकोइल-काचेगुडा एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास कोच में चढ़े थे. एक चोर ट्रेन में चढ़ा और उनके पिता का बैग और उनका मोबाइल फोन चुरा लिया. इसके बाद चोर तिरुनेलवेली जंक्शन पर ट्रेन से उतर गया.
इसके बाद करीब 3.51 बजे राज के पिता ने एक दोस्त के फोन से फोन कर उन्हें बताया था कि उनका बैग और फोन चोरी हो गया है.
Jharkhand: फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड विधानसभा के पास धारा 144 लागू, जानें- कब तक रहेगा प्रतिबंध?