Rajasthan Election: बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने की घोषणा की है. बसपा इस दौरान किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो बसपा ने उस सभी सीटों का चयन भी कर लिया है, जहां वो अपने उम्मीदवार उतारेगी. बसपा राजस्थान के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि राज्य की 60 सीटों की पहचान कर ली गई है, जहां पार्टी कैंडिडेट्स चुनाव लड़ेंगे. भगवान सिंह बाबा बोले कि बीते 5 सालों में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने के साथ ही हमारा वोट बैंक काफी ज्यादा बेहतर हुआ है.
बताया गया कि पार्टी बैलेंस के फॉर्मूले के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी, जबकि 10 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया गया है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि बसपा राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें- Madhya Pradesh: गैस टैंकर में लगी आग, एक शख्स की मौत, देखें- वायरल वीडियो
बता दें कि बीते दिनों बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश ने राज्य की कई विधानसभाओं में संकल्प यात्रा निकाली थी. बीएसपी ने भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर, करौली, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, हनुमाननगर, बीकानेर और जोधपुर में ये संकल्प यात्रा निकाली. बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में बीएसपी को राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी.