राजस्थान में विधायक दल के नेता चुने गए भजन लाल शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है क्योंकि पहले ये सुबह 11.15 बजे होना था लेकिन अब दोपहर 12.05 बजे होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता भी शिरकत कर सकते हैं. वहीं दिया कुमारी और डॉ प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
खबर है कि ये कार्यक्रम में जयपुर के रामनिवास बाग में होगा. बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है और इसी दिन को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के लिए तय किया गया है.
Parliament Security Breach: पुलिस ने कहा- शहीद भगत सिंह जैसी घटना को दोहराना चाहते थे आरोपी