BJP MP Ranjeeta Koli : राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में बीजेपी सांसद (BJP MP) रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) की जान लेने की कोशिश की गई है. सांसद रंजीता के मुताबिक उनकी कार पर खनन माफिया (Mining Mafia) ने हमला किया है. कहा जा रहा है कि सांसद रंजीता कोली दिल्ली (Delhi) से राजस्थान लौट रही थीं, उनका कहना है कि उन्होने ओवरलोडेड ट्रक देखा जिसके बाद उन्होने रोकने की कोशिश की. इस दौरान उनकी कार पर पथराव किया गया, इस दौरान उनकी कार का शीशी टूट गया और वो किसी तरह जान बचाकर कार से भागीं.हमले के बाद बीजेपी सांसद धरने पर बैठ गई हैं. सांसद का कहना है कि आज उनकी हत्या की कोशिश की गयी
बीजेपी सांसद रंजीता कोली का कहना है कि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में अवैध खनन एवं खनन माफिया इस कदर हावी है कि सूचना मिलने पर जब वो कामां पहुंची तो रात के अंधेरे में अवैध खनन से जुड़ी 100 से भी अधिक गाड़ियां उन्हें दिखाई दीं. सांसद का कहना है कि उन्होने स्थानीय थाने को इत्तला करवाई लेकिन तुरंत में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इस पर भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन का कहना है कि ''ओवरलोड ट्रकों द्वारा उन पर पथराव किए जाने के आरोप लगाती हुई सांसद धरने पर बैठ गईं. हम मौके पर पहुंच गए हैं, उनसे शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा, वह राजी हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें पास की पुलिस चौकियों से तुंरत मदद नहीं मिली, जिसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है.''