राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के रेप के बाद होने वाली हत्याओं को लेकर दिए एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है. गहलोत का कहना है कि फांसी की सजा की वजह से रेप के बाद मर्डर के मामले बढ़े हैं. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को उन्होंने ये विवादित बयान दिया.
ये भी देखे :कोर्ट से सजा की फाइल लेकर मंत्री जी 'फरार', कहा- तबीयत ठीक नहीं
फांसी की सजा ने बढ़ाए रेप
सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि बच्चियों के साथ में रेप (rape)हो रहे हैं. जब से फांसी की सजा को कर दिया है, उसके बाद से बच्चियों की हत्याएं बहुत ज्यादा होने लगी हैं. रेप करने वाला देखता है कि यह गवाह बन जाएगी मेरे खिलाफ, वे रेप भी करते हैं और बच्चियों की हत्या भी कर देते हैं. यह बहुत बड़ा चलन में पूरे मुल्क में देख रहा हूं. जो रिपोर्ट आ रही हैं, वह बहुत खतरनाक चलन हैं.
बीजेपी ने निशाने पर आए गहलोत
सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के रेप पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कहा कि उनका बयान उनकी मानसिकता को दिखाता है. कांग्रेस (congress)पर निशाना साधते हुए बीजेपी (BJP)ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का हाथ बलात्कारियों के साथ है. बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से पूछा है कि क्या वो इस बयान को लेकर अशोक गहलोत पर कार्रवाई करेंगी.
ये भी पढ़े :बॉक्सिंग में नीतू ने दिलाया पहला गोल्ड, महिला हॉकी में भारत ने जीता कांस्य