राजस्थान: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया. जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
उधर, गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में तनाव का माहौल है. लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.