ये वो चिट्ठी है जिसमें डॉ अर्चना शर्मा के अंतिम शब्द दर्ज हैं...राजस्थान के दौसा के निजी अस्पताल में तैनात डॉ अर्चना ने बुधवार को खुदकुशी कर ली है...दरअसल मंगलवार को राजस्थान के दौसा (Dausa) के एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के कुछ ही समय बाद रक्तस्राव के कारण एक महिला मरीज की मौत हो गई थी. आरोप है कि इसके बाद बीजेपी नेता ने डॉक्टर के खिलाफ लोगों को भड़काया. आरोप ये लगा कि डॉ अर्चना शर्मा ने मरीज की हत्या की है...जिसके बाद बवाल बढ़ा और डॉ अर्चना ने खुदकुशी कर ली
हालांकि उन्होंने खुदकुशी से पहले एक दिल दहला देने वाला सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया.हाथ से लिखे सुसाइड नोट में डॉ शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि उनकी मौत के बाद उनके पति और दो छोटे बच्चों परेशान न करें. उन्होंने आगे लिखा, मरीज को बचाने के सभी प्रयासों के बावजूद रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बड़े अक्षरों में लिखा, "निर्दोष डॉक्टरों को परेशान मत करो." साथ ही लिखा कि उनकी मौत उन्हें बेगुनाह साबित करेगी.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. उधर चिट्ठी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले में कार्रवाई करते हुए इलाके के पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया. खुद CM ने ट्वीट करके कहा कि ''डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है. हम डॉक्टरों को भगवान मानते हैं. मरीजों की जान बचाने के लिए हर डॉक्टर हर संभव कोशिश करता है, लेकिन कोई अनहोनी होने पर डॉक्टरों को दोष देना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें: BHU कैंपस में फिर बवाल, 8 थानों की फोर्स और PAC तैनात