राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य से चुनावी ख़बरों का बोल बाला है. अब भाजपा के पूर्व विधायक जयराम जाटव की बेटी मीना कुमारी को जयपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर अपने भाई को चप्पल से मारते हुए कैमरे में कैद किया गया.भाई-बहनों के बीच झगड़े का कारण यह है कि कुमारी और उनके पिता राजस्थान की अलवर ग्रामीण सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के टिकट की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar: तेज प्रताप यादव ने की बैटिंग, अपने अनोखे अंदाज में गेंद को पहुंचा बॉउडरी के बाहर
कुछ माह पहले दोनों के बीच विवाद सामने आया. मीना जाटव के भाई ने पोस्टर लगा रहे अपने भांजे के साथ मारपीट की. मीना कुमारी अपने पिता के खिलाफ टिकट मांग रही है. इसलिए पूर्व विधायक के बेटे ने मीना कुमारी के बेटे पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. पिता जयराम जाटव पर मीना कुमारी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. बेटी ने कहा कि उसके पिता ने उसकी करोड़ों की जमीन हड़प ली. इन आरोपों के बीच बीते दिनों पहले मीना कुमारी ने एक प्रेस वार्ता करते हुए अपने पिता व भाई से जान का खतरा बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे.