राजस्थान (Rajasthan) के करौली जिले में दो समुदायों के बीच हुए पथराव ने बड़े बवाल का रूप ले लिया है. हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद शहर में तनाव का माहौल है. उपद्रवियों ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की घटना के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
India-Nepal Relationship: पीएम मोदी ने नेपाल में लॉन्च किया RuPay, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
इस घटना में पुलिसकर्मियों सहित करीब 43 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई घायलों के शरीर पर चाकू के निशान भी हैं. हिंसा को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर हिंसा का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी बेबस नजर आ रहे हैं.