Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार (Gehlot's advisor) और कांग्रेस विधायक बाबूलाल नागर (babulal nagar)ने दूदू इलाके में हुई एक जनसभा में भीड़ को नारों पर सख्त नसीहत दे दी. मौका था दूदू इलाके में राजीव गांधी (rajiv gandhi) ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता के आयोजन का जिसमें खुद मुख्यमंत्री भी आने वाले थे. लिहाजा किसी गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर नागर साहब ने भीड़ को कहा कि वो दो ही नारे लगाए. पहला नारा है- राजीव गांधी अमर रहें और दूसरा नारा है- अशोक गहलोत जिंदाबाद. (Ashok Gehlot )उन्होंने कहा कि यदि कोई तीसरा नारा लगाता है तो फिर उसे जेल भी भेजा जा सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि यदि कोई अनुशासनहीनता करता है तो उसकी शिकायत भी पुलिस को की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हिंसक हुआ BJP का आंदोलन, पुलिस की गाड़ी फूंकी,जमकर हुई आगजनी और पत्थरबाजी
अब आपको बताते हैं कि आखिर नारों पर ये नसीहत क्यों दी जा रही है. दरअसल सोमवार को पुष्कर में गहलोत सरकार के मंत्रियों के कार्यक्रमों में सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगे थे जिसकी वजह से गहलोत कैंप की भारी किरकिरी हुई थी. लिहाजा इस बार नागर साहब ने अपने इलाके में हो रहे कार्यक्रम में सावधानी बरतना जरूरी समझा. नागर साहब की ये कवायद ये भी बताती है कि राजस्थान कांग्रेस में किस कदर गहलोत और सचिन कैंप में तनातनी है.