राजस्थान(Rajasthan) के उदयपुर(Udaipur) से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रहा है. यहां के गोगुंदा इलाके में सोमवार को एक ही परिवार के छह लोग मृत पाए गए हैं. घर के एक कमरे से चार मासूमों सहित दंपती का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem)के लिए भेज दिया. साथ ही मौके पर फॉरेसिंक(Forensic) की टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया और घर की तलाशी ली गई. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी देखें: फिर फंसे शिल्पा के पति राज कुंद्रा, नई चार्जशीट में संगीन आरोप...क्या फिर जाएंगे जेल?
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम प्रकाश गमेती और उसकी पत्नी का नाम दुर्गा गमेती है. इसके अलावा चार बच्चों की लाश बरामद हुई है. सबसे छोटे बच्चे की उम्र 4 महीने बताई जा रही है. खबर के मुताबिक प्रकाश का घर जब सुबह करीब 8:30 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो भाई को शक हुआ. उसने दरवाजे को खोलकर देखा तो अंदर शव पड़े मिले. तीन बच्चे भी फंदे पर लटके मिले हैं. वहीं महिला अपने चार महीने के बच्चे के साथ बिस्तर पर मृत मिली.
ये भी देखें: दिल्ली नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल
खबर के मुताबिक प्रकाश तीन महीने पहले ही गुजरात के सूरत से लौटा था. वो वहां रसोई में साफ-सफाई का काम करता था. प्रकाश काफी समय से बीमार चल रहा था. इस वजह से वह काम पर वापस लौटा नहीं था. पुलिस को शक है कि आर्थिक तंगी के चलते प्रकाश ने बच्चों को फंदे से लटकाया और उसके बाद खुद पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस वारदात की आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.