केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज हो गई है.दरअसल शेखावत ने चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश रैली के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को 'राजनीति का रावण' कहकर संबोधित किया था ,इस टिप्पणी को लेकर राजस्थान धरोहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने एफआईआर दर्ज करवाई है.
ये भी देखें: गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी से मांगा जवाब, अगली सुनवाई 2 मई को
बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने भी पलटवार किया था. उन्होने कहा था कि, 'मैं रावण हूं तो आप राम बन जाओ. ढाई लाख लोगों का पैसा वापस कर दो.'
ये भी देखें: बेंगलुरु में PM मोदी ने किया मेगा रोड शो, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
आपको बता दें कि 27 अप्रैल को बीजेपी की तरफ से चौक पुराना बस स्टैंड पर एक सभा आयोजित की गई, जिसमें काफी तादाद में लोग मौजूद थे.जिसमें मुख्य प्रवक्ता केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह थे.तभी अपने संबोधन में सार्वजनिक मंच से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.जिसके बाद उनते ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई है