राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) कस्बे में एक बुजुर्ग को उसी के बेटे और बहू ने बुरी तरह पिटाई कर दी. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन के लिए बेटे-बहू किस तरह बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और उनका गला दबा रहे हैं. ये पूरी घटना मौजपुर (Maujpur) गांव की बताई जा रही है.
ये भी देखें: 'रिवॉल्वर रानी' बनकर फायरिंग करते महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
दरअसल वायरल वीडियो (Viral Video) में गांव में बीच रास्ते पर धोती कुर्ता पहने एक बुजुर्ग को दो महिलाएं खींचती नजर आ रही है और बुजुर्ग का गला दबाने का प्रयास भी कर रही हैं. वहीं बुजुर्ग का बेटा उस पर लाठियां बरसाता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने अपने बेटे को जमीन में हिस्सा नहीं दिया, जिसके चलते बेटा नाराज चल रहा था और बीते शनिवार को उसने आपा खो दिया. देखते ही देखते बेटा अपने बुजुर्ग पिता पर बेरहमी से लगातार 8-9 लाठियां बरसाता है.
ये भी देखें: कासगंज में दो महिला वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस 42 सेकेंड के वीडियो को देख किसी की रूह कांप जाएगी. इस घटना ने खून के रिश्ते को ही तार-तार करके रख दिया है.