भिवानी में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले की जांच कर रही राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पर आरोपी श्रीकांत (Shrikant) की नौ महीने की गर्भवती पत्नी (Pregnent Wife) से कथित मारपीट के खिलाफ जांच तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें: Kerala: लिवर का हिस्सा दान कर नाबालिग बेटी ने बचाई पिता की जान, बन गईं देश की सबसे कम उम्र की अंगदाता
श्रीकांत की मां ने हरियाणा पुलिस में शिकायत की है कि पुलिस की मारपीट की वजह से उनकी बहू को मृत बच्चा पैदा हुआ. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने श्मशान से नवजात के शव को बाहर निकालवाया, और सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में केस दर्ज नहीं करवाया गया है. मामले की जांच एडिशनल एसपी ऊषा कुंडू को सौंपी गई है. प्रशासन का कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.