राजस्थान के भिवानी (Bhiwani) में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले की जांच कर रही राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पर आरोपी श्रीकांत की मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: साहिल फ्रिज में छिपा रहा था शव और बाहर पहरा दे रहे थे पिता समेत 4 लोग
श्रीकांत (Shrikant) की मां का कहना है कि उनके घर छानबीन करने आई पुलिस ने उनकी गर्भवती बहू (Prgnent daughter in law) के साथ बदसलूकी की और उसके पेट पर लात मारी, जिसके कारण अजन्मे बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि 16 फरवरी की रात लगभग 30 से 40 पुलिसकर्मी घर में घुस आए, गर्भवती बहू समेत परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, और उनके दो अन्य बेटों को भी जबरन उठा ले गए. अब इस मामले की हरियाणा पुलिस जांच कर रही है.