Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस के एक्स पर किए गए एक पोस्ट की वजह से विवाद हो गया है. 13 दिसंबर को राजस्थान पुलिस ने लोगों से 'मृत्यु भोज' में शामिल न होने की अपील की. पुलिस ने उल्लेख किया कि यह एक दंडनीय अपराध है. इस पोस्ट में Mrityu Bhoj Act 1960 हैशटैग का भी इस्तेमाल किया गया.
राजस्थान पुलिस ने लिखा, ''मृत्यु भोज करना व उसमें शामिल होना कानूनन दंडनीय है. मानवीय दृष्टिकोण से भी यह आयोजन अनुचित है. आइए मिलकर इस कुरूति को समाज से दूर करें, इसका विरोध करें.''
हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स की नजर इस पोस्ट पर पड़ी तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'कब से यह एक बुरी रस्म बन गई.' हालांकि कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये भी कहा कि 'मृत्यु भोज' वास्तव में महंगा है और लोग इस तरह के अनुष्ठानों के माध्यम से मृतक के परिवार को लूटने की कोशिश करते हैं.
Parliament Security Breach के आरोपी ललित झा को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा