BJP की निंलबित नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को धमकी देने के मामले गिरफ्तार अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Khadim Salman Chishti) का अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसवाले चिश्ती को बचने का उपाय बताते दिख रहे हैं. वीडियो में एक पुलिसकर्मी चिश्ती से कह रहा है कि तुम यही कहना कि नशे में था ताकि बच सको.
ये भी पढ़ें: Kaali Mata Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना ने मां काली के बाद 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया
दरअसल, वीडियो में एक पुलिसकर्मी पहले पूछता है कि कौन सा नशा कर रखा था वीडियो बनाते वक्त ? जिसका जवाब देते हुए सलमान चिश्ती ने कहा कि मैं नशा नहीं करता. इस पर एक पुलिसकर्मी ने कहा कि बोल नशे में था, ताकि बच जाए.
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद से बवाल मच गया है. दरगाह DSP संदीप सारस्वत को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, बीजेपी के नेताओं ने राजस्थान सरकार पर इस मामले में चिश्ति को बचाने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या कांग्रेस के शासन में हिंदू जीवन मायने रखता है? राजस्थान पुलिस उदयपुर की घटना को भी टाल सकती थी.
कब हुई गिरफ्तारी?
नुपुर शर्मा को धमकी देने के मामले में अजमेर पुलिस मे 5 जुलाई को सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया था कि सलमान एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, फायरिंग, मारपीट और धमकी जैसे करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले सलमान चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाने वाले को अपना मकान और इनाम देने की बात कर रहा था. ये वीडियो उसने नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के जवाब में बनाया था.