Rajasthan Politics: राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने राजस्थान में अपने 9 सांसदों को टिकट दिया है. भाजपा के प्रत्याशियों पर सीएम अशोक गहलोत ने निशाना साधा है. चुरू में एक सभा के दौरान गहलोत ने कहा कि भाजपा ने अपने 9 सांसदों को टिकट दे दिया है, मैं इसे इनकी बहुत बड़ी हार मानता हूं. इसका मतलब है कि वे हार मान चुके हैं, इसलिए सांसदों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.
बता दें कि चूरू के सरदारशहर में पूर्व विधायक पं. भंवरलाल शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर सीएम गहलोत ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा में 10 मुख्यमंत्री बनकर घूमते हैं. पीएम मोदी ने तो कमल के फूल को मुख्यमंत्री बना रखा है. पीएम तो दिल्ली में हैं, वो यहां पर राजस्थान में क्या करेंगे?'
बता दें कि राजस्थान में विधानसभसा चुनाव होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. यहां विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. सभी सीटों पर एक साथ चुनाव होना है. 23 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होगा.
इसे भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav: पिता को याद कर अखिलेश ने लिखा- जो बसते हैं लोगों के दिलों में, वो...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में मतदाताओं की संख्या कुल 5.25 करोड़ है. इनमें से 2.73 करोड़ पुरुष वोटर और 2.51 करोड़ महिला वोटर हैं. जबकि 21.9 लाख वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, 80 से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 11.8 लाख है. इसके अलावा 100 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 18 हजार बताई जा रही है.