राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है.
सोमवार को उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की 40 लाख
महिलाओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगें.जिसकी शुरूआत 25 जुलाई से होने वाली है.
सीएम गहलोत ने ये दांव राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चला है.
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी वजह से गहलोत सरकार एक के बाद एक
कई योजनाओं की घोषणा कर रही है.
इसी बीच महिला कार्ड खेलते हुए सीएम गहलोत ने स्मार्टफोन योजना की तारीख का ऐलान कर दिया है.
25 जुलाई से पहले चरण में स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.जिसके अंतर्गत 40 लाख महिलाओं को ये स्मार्टफोन मिलेगा.आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत 3 साल तक फ्री इंटरनेट सेवा देने का भी ऐलान किया गया है.