Rajasthan Politics : राजस्थान (Rajasthan) में हाई पॉलिटिकल ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर बुलाई गई विधायक दल की बैठक (Legislature Party Meeting) से पहले ही खेल हो गया. खबर है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) को प्रदेश की कमान सौंपने की आशंका के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) समर्थक 90 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (Assembly Speaker CP Joshi) को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. माना जा रहा है कि आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए गहलोत समर्थक विधायकों ने इस्तीफा दिया है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गहलोत बोले- मेरे बस में कुछ नहीं, जानें राजस्थान संकट के 5 बड़े अपडेट
खबर के मुताबिक गहलोत गुट के ये सभी विधायक देर रात इस्तीफा देकर अपने-अपने घर लौट गए. विधायकों के इस खेल से सचिन पायलट का सीएम बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है. उधर खबर ये भी है कि गहलोत समर्थक विधायकों के इस रवैये से कांग्रेस आलाकमान खासा नाराज है. इतना ही नहीं आलाकमान ने गहलोत और पायलट को दिल्ली तलब कर लिया है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत और पायलट गुट के बीच सुलह नहीं होने की स्थिति में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: बाइक पर स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, कटा इतने का चालान ?
उधर सीएम पद को लेकर जारी इस घमासान पर गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि वो गुस्से में हैं. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को विधायकों की बातों को सुनना चाहिए. साथ ही उन लोगों में से किसी को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहिए, जिन्होंने विद्रोह किया था. हालांकि उन्होंने कहा कि यह कोई बगावत नहीं है. यह महज आलाकमान को संदेश देने का तरीका है.