कहते हैं एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है. एक ऐसी ही बोलती हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप इस पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम करेंगे! तस्वीर राजस्थान के करौली (karauli) जिले की है. यहां बीते शनिवार को नव संवत्सर पर हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई बाइक रैली पर पथराव के बाद आगजनी हुई, जिसकी भयावह तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं. इनमें एक तस्वीर जाबाज पुलिस कांस्टेबल नेत्रेश की है, जिनका जज्बा देख आम लोगों से लेकर IAS व IPS खाकी को सलाम कर रहे हैं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह तस्वीर ट्विटर पर IAS अवनीश शरण ने 4 अप्रैल को शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं खाकी हूं. इस ट्वीट को अबतक हजारों लोग शेयर कर दिए हैं. तस्वीर में मासूम को सीने से लागकर दौड़ते नजर आ रहे कांस्टेबल का नाम नेत्रेश शर्मा है, जो राजस्थान पुलिस में कार्यरत हैं. आप देख सकते हैं कि वह आगजनी के बीच से एक मासूम को सीने से चिपकाकर दौड़ रहे हैं. ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा सकें.
ये भी पढ़ें: Attack on Gorakhnath Temple: ADG ने कहा, मठ पर हमले के मिले सनसनीखेज दस्तावेज