Cyclone Biparjoy: गुजरात के बाद अब राजस्थान के उदयपुर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का असर दिखने लगा है, यहां तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है.
इस बीच एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगे ग्लास के गिरने की घटना भी सामने आई है...जिसकी वजह से नीचे खड़ी कार डैमेज हो गई...इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं, गुजरात में भी बिपरजॉय ने तबाही के निशान छोड़ दिए हैं...चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. कई गांवों में बत्ती गुल है तो कच्छ के भुज समेत कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं...और एनडीआरएफ की टीम रास्ता क्लीयर करने में जुटी है.
चक्रवात बिपारजॉय के गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार रात से ही राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो रही है. जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को अच्दी बारिश हुई.
कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा तक रही. मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, चक्रवात राजस्थान में गहरे दबाव के रूप में है और आगे चलकर अवसाद की श्रेणी में आ जाएगा. वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश सोमवार तक जारी रहने की संभावना है.
आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया कि ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए जिलों (जहां बारिश को लेकर अलर्ट है) में फिलहाल महंगाई राहत शिविर निलंबित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के अनुमान के कारण जारी ‘रेड अलर्ट’ को ध्यान में रखते हुए सभी एहतियाती तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.