इस बार मौसम के तेवर थोड़े ज्यादा ही गरम हैं. राजस्थान (Rajasthan) जहां अक्सर रिकॉर्डतोड़़ गर्मी पड़ती हैं वहां ठंड भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ रही है. खासकर चुरू (Weather in Churu) में...यहां पारा लुढ़क कर 0 डिग्री सेल्सियस (0 degree Celsius) पर पहुंच गया है.
आलम ये है कि वहां पत्तियों पर बर्फ जम रही है और कारों के शीशे पर भी बर्फ की चादर पसर रही है. बता दें कि चुरू में अप्रैल-मई में कई बार पारा 50 डिग्री के पार पहुंच जाता है.
राज्य में कुछ ऐसा ही हाल माउंट आबू, सीकर, बीकानेर, वनस्थली, अलवर और भीलवाड़ा (Mount Abu, Sikar, Bikaner, Banasthali, Alwar and Bhilwara) का भी है...यहां भी न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री से लेकर 5 डिग्री तक बना हुआ है. राजस्थान के 32 जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से नीचे बना हुआ है.