Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वो मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद उन्हें नहीं छोड़ रहा है. वहीं सचिन पायलट के साथ सत्ता संघर्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी एकजुट हैं. गहलोत ने दावा किया कि उन्होंने पायलट पक्ष के किसी भी उम्मीदवार का विरोध नहीं किया है.
दिल्ली में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "एक बार एक महिला ने मुझसे कहा कि भगवान करें आप चौथी बार सीएम बनें. तो मैंने उनसे कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है."
वहीं सचिन पायलट के साथ सत्ता संघर्ष और आगामी विधानसभा चुनावों के सवाल पर गहलोत ने कहा कि "हम सभी एकजुट हैं. मैंने (पायलट पक्ष के) किसी भी उम्मीदवार का विरोध नहीं किया है."
राजस्थान में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार की घोषणा में देरी पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "चयन प्रक्रिया को लेकर विपक्ष का दर्द ये है कि कांग्रेस पार्टी में कोई मतभेद क्यों नहीं हैं. मुझे यकीन है कि आप सचिन पायलट के बारे में बात कर रहे हैं. सारे फैसले सबकी राय से हो रहे हैं. मैं सचिन पायलट के समर्थकों के पक्ष में लिए जाने वाले फैसलों में शामिल हो रहा हूं.''
Rajasthan Election: ERCP पर राजनीति कर रहे हैं पीएम मोदी और गजेन्द्र शेखावत - गहलोत