Diya Kumari On Changes in Constitution: संविधान बदलने को लेकर राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी के बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस ने दिया कुमारी का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया है.
विकसित भारत के लिए बदलाव जरूरी- दिया कुमारी
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में दिया कुमार को कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'बदलाव जो भी आएंगे, आएंगे. पहले भी आए हैं 370 भी हमने किया. क्योंकि हमारी मेजोरिटी थी. ऐसे बहुत से फैसले आगे भी विकसित भारत के लिए लेने है जिसके लिए जरूरी है कि हमारी मेजोरिटी हो. हम चाहते है कि हमारा देश मजबूत बने, आत्मनिर्भर बने. डवलप नेशन की श्रेणी में आए. हमारे जो पुराने कानून बदलने की आवश्यकता उसे मोदी पूरा करेंगे.’
BJP पर संविधान बदलने का आरोप लगाती है कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस लगातार ये आरोप लगाती रही है कि अगर बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटें जीत जाती है तो वो संविधान बदल देगी. हालांकि पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने हमेशा कांग्रेस के आरोपों को नकारा है. लेकिन राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी के इस बयान को कांग्रेस खूब भुनाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar: कन्हैया कुमार के पास कितनी संपत्ति है और कितने मामले दर्ज हैं? EC को दी ये जानकारी