राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ED पर पैसों को ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. अशोक गहलोत ने कहा कि, "ऐसा माहौल आजादी के बाद पहली बार देख रहे हैं कि चुनाव चल रहे हैं और ED के छापे लग रहे हैं...ED वाले पैसों को ट्रांसफर कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल हमें हराने के लिए किया जा रहा है."
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग से इस मामले में दखल देने की अपील की है.
सीएम गहलोत सोमवार को अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. बता दें कि अशोक गहलोत राज्य की सरदारपुरा सीट से चुनावी मैदान में हैं. राजस्थान में 25 नवंबर को अगली विधानसभा के लिए वोटिंग होगी.
विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी कड़ी में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं.
Rajasthan: दौसा में रेलवे ट्रैक पर गिरी सवारी बस, हादसे में 4 लोगों की मौत और 24 घायल