राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर हुई ED की छापेमारी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अशोक गहलोत ने दो तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि, 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉन्च हुईं और 26 अक्टूबर यानी कि गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड हुई, मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाजिर होने का समन दिया गया.
अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके.
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर गुरुवार सुबह ED ने छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED की ये रेड राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर हुई. खबर है कि फिलहाल ED की टीम डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. कांग्रेस विधायक ओम प्रकार हुडला के ठिकानों पर भी छापेमारी का समाचार है.
ED Raids in Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के घर ED की रेड, इस मामले में हो रहा एक्शन