Rajasthan Election 2023: राजस्थान दौरे पर पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा की. उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उपस्थित रहे. प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी इच्छा यहां आने की थी. नवरात्रि का समय भी है तो यहां आकर उन्हें अच्छा लगा.
इससे पहले प्रियंका ने दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "जो नेता सचमुच जनता का भला चाहते हैं वो सिर्फ अपने मान सम्मान और घमंड को नहीं देखते. 20,000 करोड़ का नया संसद बनाना, 27,000 करोड़ का कॉन्फ्रेंस हॉल बनाना, अपने लिए 16,000 करोड़ का हवाई जहाज खरीदना, भाजपा के नेता अपने अहंकार को बढ़ाने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं.''
प्रियंका गांधी ने कहा कि ''आप सोचिए देश के प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ के विमान खरीद रहे हैं. वही प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसानों का कर्ज़ माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं. वही कहते हैं कि OPS और पेंशन के पैसे नहीं है.''