Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने 16 नवंबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. ED के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने दावा किया कि उनकी कंपनी का FEMA से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि 10-12 साल पहले भी वो इन आरोपों के संबंध में जवाब दे चुके हैं.
वैभव गहलोत ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि मेरी कंपनी और मेरा FEMA से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने इन आरोपों के संबंध में 10-12 साल पहले भी जवाब दिया है. मुझे 16 नवंबर को बुलाया गया है."
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में 16 नवंबर को वैभव गहलोत से पूछताछ बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है.