राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर गुरुवार सुबह ED ने छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED की ये रेड राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर हुई. खबर है कि फिलहाल ED की टीम डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक डोटासरा के जयपुर के सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी ED की टीम पहुंची. वहीं कांग्रेस विधायक ओम प्रकार हुडला के ठिकानों पर भी छापेमारी का समाचार है. बताया गया कि ये जयपुर, दौसा और सीकर में ये छापेमारी की जा रही है.
मालूम हो कि 25 नवंबर को राजस्थान में अगली विधानसभा के लिए वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां चुनाव के लिए पूरी मेहनत में लगी हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राजस्थान के रण में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और लगातार जनसभा करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रही हैं.
UP News: जागरण के मंच पर लड़की ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, फिर जो हुआ...