ED ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस संबंध में वैभव गहलोत को समन जारी किया गया है. अहम ये है कि वैभव को FEMA यानी कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम में कथित अनियमितताओं के मामले में तलब किया गया गया है.
ED की कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता आरसी चौधरी ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों पर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. बेटे को मिले ED के समन के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी केंद्र पर निशाना साधा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर हुई ED की छापेमारी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अशोक गहलोत ने दो तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि, 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉन्च हुईं और 26 अक्टूबर यानी कि गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड हुई, मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाजिर होने का समन दिया गया.
ये भी देखें: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ED, CBI और IT बन गए हैं बीजेपी के पन्ना प्रमुख