Farmers Protest in Rajasthan: किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष की ये भयावह तस्वीरें राजस्थान के बूंदी जिले से सामने आई हैं. जहां 'खेती बचाओ, किसान बचाओ आंदोलन' के तहत बुधवार को किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को कलक्ट्रेट तक जाने से रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की के लिए पानी की बौछार करनी पड़ी. इन प्रदर्शनकारियों में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी थे, जो किसानों के समर्थन में रैली में शामिल हुए थे.
बस में बैठाकर ले गई पुलिस
आन्दोलनकारियों को बेकाबू होते देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और बस में बिठाकर पुलिस लाइन ले गई. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: किसान निधि की 16वीं किस्त जारी, करोड़ों किसानों के खाते में गए 21 हजार करोड़