जयपुर के बस्सी इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी बात कही जा रही है. रिपोर्टस के मुताबिक फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से ये हादसा हुआ. बताया गया कि जब ये हादसा हुआ, उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. सूचना पाकर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
न्यूज एजेंसी की मानें तो घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि आग को फिलहाल बुझा दिया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि झुलसे हुए लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनके इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. खबर है कि ये हादसा शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ. वहीं इसकी जांच की जा रही है.
Kolkata: कोलकाता में इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 12 हुई, ऐसे हुआ था भीषण हादसा