देश भर में 5 मई यानी कि रविवार को मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट की परीक्षा आयोजित है. ऐसे में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग का गढ़ माने जाने वाले कोटा में फ्री में एंटी हैंगिंग डिवाइस बांटी जा रही है. इसकी वजह है कि जो भी छात्र किसी वजह से परीक्षा पास ना कर पाए या तनावग्रसित हों, वे कोई गलत कदम ना उठा सकें. पिछले दिनों सुसाइड के कई मामले आने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोटा शहर में अभी भी कई पीजी में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई हैं. बाजार में इस डिवाइस की कमी भी हो गई है. जिसकी वजह से बारां रोड स्थित कोरल पार्क क्षेत्र में आस पास के इलाकों में पीजी चलाने वालों को फ्री में एंटी हैंगिंग डिवाइस बांटी जा रही है.
व्यापारी सुनील अग्रवाल और नीरज जैन ने बताया कि लोगों से अनुरोध है कि अपने-अपने घरों व पीजी में इस डिवाइस को लगाएं. अभी तक 500 डिवाइस बांटी जा चुकी हैं. इसका मकसद है कि छात्रों को बेहतर और सुरक्षित माहौल मिले, इससे समझौता नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Online Order: पनीर टिक्का की बजाय चिकन सैंडविच की डिलीवरी...युवती ने मांगा 50 लाख का मुआवजा