Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर पहुंच गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद इमैनुएल मैक्रों आमेर किले पहुंचे जहां उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज जयपुर पहुंचेंगे. दोनों नेताओं का पिंक सिटी के ऐतिहासिक आमेर किला, जंतर मंतर और हवा महल के दौरा करने का कार्यक्रम है. दोनों नेता जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी करेंगे और शाम को होटल रामबाग पैलेस में बैठक करने का कार्यक्रम है.
फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है. इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे.
Tamil Nadu Accident: फिल्मी अंदाज में एक साथ टकराई कई गाड़ियां, खौफनाक हादसे का Video वायरल