HCL Mine: राजस्थान के झुंझुनूं से बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के खदान में फंसे सभी 14 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बता दें कि कुछ लोगों को जयपुर भेजा जा रहा है. सभी लोग सुरक्षित है.
गौरतलब है कि मंगलवार रात राजस्थान के झुंझुनूं में बड़ा हादसा हो गया. यहां खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूट गई. खदान में लिफ्ट टूटने से कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम समेत अन्य 14 अधिकारी अंदर ही फंस गए.
सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है साथ ही एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग करीब 577 मीटर गहरी खदान में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं.
पुलिस ने जानकारी दी है कि यह घटना तब हुई जब विजिलेंस टीम कंपनी के अधिकारी के साथ निरीक्षण के लिए नीचे गई थी. इसके बाद जब वे लिफ्ट के जरिए ऊपर आ रहे थे तो लिफ्ट की एक रस्सी टूट गई, जिसके कारण 14 लोग अंदर ही फंस गए. कई सौ मीटर की गहराई में फंसे कर्मियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.