Road Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा 9 लोगों की मौत का कारण बन गया. यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी...जिसकी वजह से मौके पर ही 9 लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई...मरने वाले सभी लोग वैन में सवार थे और मध्य प्रदेश के डूंगरी में शादी-समारोह में शामिल होकर खुशी-खुशी लौट रहे थे. लेकिन उनकी खुशियों पर ट्रक चालक की तेज रफ्तार ने ग्रहण लगा दिया. भीषण टक्कर से वैन के परखच्चे उड़े. फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को राउंड अप कर लिया है.
आला अफसर मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही ASP चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के आदेश दिए.
थानी प्रभारी ने क्या कहा ?
अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा के समीप डूंगर गांव के बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे. इसी दौरान बारात में से लाटते समय उनकी वैन तेज रफ्तार ट्रॉले (ट्रक) की चपेट में आ गई. उन्होंने कहा कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग बागरी समाज के हैं. फिलहाल पुलिस हादसे के कारण जानने में लगी है. उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. परिजनों की शिकायत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लगातार हो रहे हादसे
बता दे कि जिले में बीते कुछ दिनों में ये दूसरा बड़ा हादसा है इससे पहले गंगाधार थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर एक डंपर से कुचल कर पांच लोगों को मौत के घाट उतारने की दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई थी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मौत का लाइव CCTV, श्मशान की दीवार गिरने से 4 की दर्दनाक मौत