जयपुर एयरपोर्ट को सोमवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछले तीन दिन में ऐसा दूसरी बार है जब जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. यही नहीं, एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले ने तीन एक्सप्लोसिव विमान में भी प्लांट करने की बात कही है.
अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल मिला है.बम की धमकी के बाद पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा जयपुर हवाई अड्डे की गहन जांच की गई. पुलिस ने बताया कि तीन दिनों के भीतर यह दूसरी धमकी है.हवाई अड्डा पुलिस थानाधिकारी मोती लाल ने कहा कि 'किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आज हवाई अड्डे के अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया था'.
उन्होंने बताया 'हवाईअड्डे की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.'पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की धमकी पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि भेजने वाले की पहचान और पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Fake Video में तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को समन, दिल्ली पुलिस 1 मई को करेगी पूछताछ